करंजिया  महाविद्यालय मे महिला पोषण आहार  एवं स्वच्छता पर कार्यशाला संपन्न 

करंजिया / शासकीय महाविद्यालय करंजिया  मे गत 28 फ़रवरी को परिचर्चा मे  महिला शक्ति करण  एवं स्वास्थ्य स्वच्छता पर चर्चा का विषय, मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा योजना क्र० C0537 के   अन्तर्गत   आयोजित किया गया इस क्रार्यक्रम की आयोजन डॉ ताजुन अंसारी द्वारा किया गया, कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ प्रीति पाण्डेय द्वारा किया गया जिसमे द् मुख्य बक्ता के रूप मे  प्रो शिवँगी राय दवारा  महिलाओं के पोषण एवं आहार प्रति जागरुकता और शारिरिक स्वच्छता के प्रति जागरुकता किया गया | महाविद्यालय मे उपस्थित  सभी छात्राओं अपने अपने विचार रखे