करंजिया  महाविद्यालय :  सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन

करंजिया / शासकीय महाविद्यालय करंजिया की ओर से आयोजित हो रहे गोद ग्राम  मेडाखार मे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुक्रवार 31 मार्च 2023  को प्राचार्य प्रमोद वास्पे के  मार्गदर्शन मे समापन हुआ। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया।


 समापन अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम मे मेड़ा खार की सरपंच श्रीमती  रुकमणी मरावी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया  व कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि  ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। स्वयंसेवक  छोटू सिंह, उत्तम टांडिया  ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव महाविद्यालय के  छात्र छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। इसके बाद एनएसएस के  द्वारा नारी शिक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्रो से प्रेरित होकर एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर के विभिन्न दिनों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विजेता स्वयंसेवकों  को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम  का संचालन  श्री राघवेद्र सिंह दांगी दवारा  किया गया | समापन के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा