करंजिया महा विद्यालय मे एसटी.एस.सी. विद्यार्थियों को मिली स्टेशनरी सामग्री

करंजिया महा विद्यालय मे एसटी एस सी विद्यार्थियों को मिली स्टेशनरी सामग्री
करंजिया / मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक एस टी एस सी विद्यार्थियों को निः शुल्क स्टेशनरी वितरण योजना के तहत शासकीय महाविद्यालय करंजिया मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार वासपे के निर्देशानुसार 18 मार्च को महाविद्यालय की अध्यापिका श्रीमती दुर्गा सिंह भावेदी के मार्गदर्शन मे पुस्तकालय प्रभारी मो अनीश ने विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरण की, इस अवसर पर प्रो. के.के द्विवेदी, खेल अधिकारी निलेश दुफारे उपस्थित रहे,| इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को उनके स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपने शैक्षणिक लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी ,नियमित छात्र ,अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए। आवेदक को सरकारी कॉलेज में अध्ययन करना चाहिए। आवेदक स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहा होना चाहिए।
इस योजना के तहत, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को सरकारी महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के लिए प्रति वर्ष स्टेशनरी प्रदान किए जाते हैं।