करंजिया मे मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय व विद्यालय की निकली संयुक्त रैली

करंजिया मे मतदाता जागरूकता के लिए महाविद्यालय व विद्यालय की निकली संयुक्त रैली
करंजिया / जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी के निर्देशानुसार स्वीप प्लान - 2 अंतर्गत करंजिया जनपद क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में तेजी से कार्य किया जा रहा है, मतदाताओं को जागरूकता व शत प्रतिशत मतदान के लिए शासकीय महाविद्यालय करंजिया, व उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया द्वारा लगातार इस संदर्भ में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, मतदाता जागरूकता की रैली हो या रंगोली, पोस्टर बैनर, नुक्कड़ नाटक, निबंध प्रतियोगिताएं, प्रश्न मंचनीय कार्यक्रम आदि आयोजित कर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम दिन प्रतिदिन आयोजित किया जा रहे हैं, 17 अक्टूबर 2023 को मंगलवार को भी करंजिया के हाट बाजार के दिन शासकीय महाविद्यालय करंजिया व उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रैली का आयोजन किया गया, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार वासपे ने महाविद्यालय से रैली का शुभारम्भ कर रवाना किया जहाँ पर रैली उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची और उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अजय राय के नेतृत्व में सयुंक्त के रूप से रैली विभिन्न चौक चौराहों व हाट बाजार के लिए मतदाता जागरूकता के नारे के साथ रवाना हुई जिसमें देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए गए। शतप्रतिशत मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने के लिए लोगो से बढ़ चढ़ कर मतदान करने के जागरूक किया।
*नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन*
संयुक्त रैली के साथ-साथ विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित जैसे बगैर प्रलोभन के मतदान करने, अपने वोट की अहमियत समझने आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक का भी करंजिया के हाट बाजार व चौक चौराहों पर कार्यक्रम किया गया, भारी संख्या में लोग उपस्थित होकर मतदाता जागरूकता के नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम देखे, इस दौरान जनपद पंचायत करंजिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस कुशवाहा उत्कर्ष विद्यालय के प्राचार्य श्री अजय राय, महाविद्यालय के स्विप के नोडल मो अनीश, प्रो विक्रम सिंह टेकाम, प्रो शत्रु सुदन सिंह, प्रो अजय सिंह,प्रो डॉ प्रेम शंकर साहू,प्रो शमशेर बहादुर पटेल, प्रो डॉक्टर के.के द्विवेदी प्रो डॉ राम तिवारी, प्रो.अनीश बर्मन , प्रो शिवांगी राय, प्रो डॉ अनीता पटेल, प्रो रुपेश सिंह, आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे