जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गये बिजली तार की चपेट में आये दो ग्रामीण एक कि मौत,घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे कोतमा विधायक सुनील सराफ

जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गये बिजली तार की चपेट में आये दो ग्रामीण एक कि मौत,घटना की सूचना मिकते ही पहुंचे कोतमा विधायक सुनील सराफ
अनूपपुर - मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा में केल्हारी थाना अंतर्गत महाई के जंगल मैं जंगली जानवरों का शिकार हेतु बिछाए गए बिजली के तार के चपेट में आने पर एक ग्रामीण की मौत दूसरा घायल 45 वर्षीय मृतक इंद्रपाल यादव बिजुरी थाना अंतर्गत कनई टोला के निवासी हैं वही कनई टोला निवासी 55 वर्षीय राम प्रसाद यादव करंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज उप स्वास्थ्य बिजुरी में किया जा रहा है घायल के अनुसार मृतक और घायल दोनों अपनी गाय ढूंढने जंगल गए थे तभी शिकारी द्वारा बिछाए गए जाल में दोनों फस गए जहां पर मृतक इंद्रपाल यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए बिजुरी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है घटनास्थल पर पुलिस और वन अमला मौजूद है उप स्वस्थ केंद्र बिजुरी पीड़ित परिवार से मिलने कोतमा विधायक सुनील सराफ भी पहुचे उन्होंने घायल का हाल चाल जाना और मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की