करियर मार्गदर्शन, कैरियर परामर्श और कैरियर मेला पर युवाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न 
उमरिया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया के जिला युवा आदित्य सिंह व लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी के निर्देश व मार्गदर्शन पर नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया जिला कार्यालय में करियर मार्गदर्शन, कैरियर परामर्श और कैरियर मेला पर युवाओं का एक दिवसी प्रशिक्षण का आयोजन संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य वक्ता के रूप में नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक ज्ञानेंद्र शुक्ला, अमित सिंह, शिक्षिका ज्योति जयसवाल ने उपस्थित युवाओं को करियर मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम संचालन नेशनल यूथ वालंटियर हिमांशु तिवारी के द्वारा किया गया। जिला अधिकारी आदित्य सिंह एवं लेखापाल देवेंद्र द्विवेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र जिला उमरिया के द्वारा युवाओं को समाज के प्रति राष्ट्र के प्रति अग्रेषित करने का कार्य करती है। इसी क्रम में करियर मार्गदर्शन परामर्श का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन भी आयोजित किया गया जिसमें 60 युवा युक्तियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। उमरिया महानिदेशक ज्ञानेंद्र शुक्ला ने कहा है कि युवा युवतियों के भविष्य निर्माण के लिए जरूरी है कि उन्हें बेहतर विकल्पों की जानकारी हो। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें प्रतिभाशाली होते हैं। जरूरत इस बात कि रहती है कि उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें उस दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। जनप्रतिनिधि अमित सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं स्कूल और महाविद्यालय की शिक्षा को ग्रहण तो करते हैं लेकिन उन्हें ये पता नहीं होता कि आगे चलकर उन्हें क्या बनाना है। इसके लिए आवश्यक है कि पहले सभी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना होता है इसकी जानकारी होनी चाहिए।इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,सुनील प्रजापति, राहुल सिंह,शिवानी बर्मन, सुलोचना गुप्ता नरेश प्रजापति सोनम कोरी, साक्षी गोरी, अलकनंदा रजक विनीता पटेल कविता बर्मन, खुशनुमा बानो, सौम्या बनवासी, युवराज सिंह राठौर, निशा सिंह राठौर, दीपाली केवट, क्षमा सिंह, नेहा सिंह सिमरन सिंह, नंदनी विश्वकर्मा प्रियंका चैधरी हेमलता प्रजापति, शिखा,कामोद सिंह,राज सेन एवं सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे।