ढिचरी के ग्रामीण जनों ने करीला में माता जानकी को अर्पण की 101मीटर लंबी चुनरी, बारिश के बीच जय माता दी के जयकारों के साथ निकली चुनरी यात्रा,भजनों के साथ झूमते गाते पहुचे माता कारीला जानकी धाम पर चुनरी चढ़ाने लोग,,रिपोर्ट@ भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

ढिचरी के ग्रामीण जनों ने करीला में माता जानकी को अर्पण की 101मीटर लंबी चुनरी, बारिश के बीच जय माता दी के जयकारों के साथ निकली चुनरी यात्रा,भजनों के साथ झूमते गाते पहुचे माता कारीला जानकी धाम पर चुनरी चढ़ाने लोग
मुंगावली। हल्की हल्की बारिश कीबूंदो में जय माता दी के जयकारों के साथ जय माता दी के गानों पर झूमते गाते शनिवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध मां जानकी करीला धाम की 35 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर 101मीटर लंबी चुनरी मां जानकी के चरणों में अर्पण की ढिचरी क्षेत्र के किसानो द्वारा अच्छी बारिश से प्रसन्न होकर श्रद्धा रूपी मां जानकी के चरणों में यह चुनरी अर्पण की गई है चुनरी को महिला और पुरुष बुजुर्ग,बच्चे नाचते गाते और माता के गीत गाते हुए करीला धाम तक पहुंचे श्रद्धालुओ द्वारा रास्ते में रिमझिम बारिश में भीगते हुए जा रहे थे, वही श्रद्धालुओ द्वारा रास्ते में इस चुनरी यात्रा का फल,केला, खिचड़ी शीतल जल इस यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए वही करीला धाम पर प्रसाद वितरण किया गया।ग्रामीणों ने वताया की माँ जानकी से क्षेत्र में सुख समृद्धि बनाएं रखने के लिए सभी ने प्रार्थना की