कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश सरकार का जनविरोधी बजट – कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह

@रिपोर्ट - मो अनीस तिगाला 

अनूपपुर / कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने भाजपा सरकार द्वारा पेश
किया गया बजट को जनविरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आज घरेलू सिलेंडर के दामों में ₹50 की बढोत्तरी की है जिससे कि प्रत्येक घर का बजट बिगड़ जाएगा। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बंद कर दिया गया है, स्कूलों के फीस मे बढोत्तरी किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य को मंहगा कर दिया है जिससे आम जनता का जीना दूभर हो जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार कर्जो मे लदी हुई हैं और साकार आम जनता के ऊपर टैक्स लादने का काम कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संविदाकर्मियों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है, महिलाओं के लिए बिजली बिल, बस किराया और छात्राओं की फीस मे किसी भी प्रकार की छूट नही दिया गया है। इस बजट से मंहगाई और बेरोजगारी बढेगी। होली त्यौहार के पूर्व गैस सिलेंडर का दाम बढाना सरकार की मनमानी पूर्ण रवैये को दर्शाता है।बढे हुए सिलेंडर के दाम अविलंब वापस होना चाहिये। सिचाई के लिए बजट में कमी की गई है किसानों के लिए बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया है।