अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सहकारी समिति के कर्मचारीयों से मिलकर  रामलाल रौतेल ने की चर्चा
कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या को दूर करने का दिया आष्वासन
अनूपपुर। शनिवार 26 अगस्त को संयुक्त सहकारी समिति (पैक्स) कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नवीन बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा के सामने लगातार 10 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे जिले की समस्त सहकारी समिति के कर्मचारीयों से मध्य प्रदेश कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल ने मुलाकात की।इस दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के द्वारा उन्हें अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया जिस पर उन्होंने भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री को उनकी मांगों से अवगत कराने का आश्वासन दिया। सहकारी समिति के कर्मचारी इस बार समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में तालाबंदी करने के साथ ही विपणन सहकारी समिति के कार्यालय को बंद कर हड़ताल पर बैठे हैं,ऐसे में किसानों को जहां खाद नहीं मिल पा रही है वहीं उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है। मध्यप्रदेश सहकारी समिति के कर्मचारी सरकारी कर्मचारी के बराबर का दर्जा दिए जाने एवं वेतन का निर्धारण किये जाने के साथ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में कार्यरत सेल्समैन व उपभोक्ता भंडार के स्व सहायता समूह का कमीशन बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक वह बगैर वेतन निर्धारण के न्यूनतम वेतन में कार्य करते आ रहे हैं। कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भाजपा के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कर्मचारियो को इस बात का आष्वासन दिया कि वह भोपाल पहुँचकर  मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चैहान से आपकी समस्याओ पर वार्ता करके इसका कोई समाधान निकालने का प्रयास करूंगा। फिलहाल रामलाल रौतेल के आश्वासन के बाद हड़ताल पर बैठे सहकारी कर्मचारियों को एक बल तो मिला लेकिन फिलहाल उन्होेंने जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नही हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।