होगी नगर गौरव की प्रथम बार कलश स्थापना, 
प्रथम बार नगर में होगा पूज्य मुनि श्री सौम्य सागर संसघ का मंगल चातुर्मास

मुंगावली। नगर में विराजमान पूज्य मुनिश्री सौम्य सागर जी महाराज,पूज्य मुनि श्री निश्चल सागर जी महाराज एव पूज्य मुनि श्री निरापद सागर जी महाराज का मंगल कलश स्थापना का आयोजन किया जाएगा जिसमे सुबह से नगर के सभी मंदिरों में अभिषेक,शांतिधारा के साथ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की पूजन की जाएगी वही दोपहर में मंगल कलश स्थापना का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम पुराना बाजार स्थित संत भवन में आयोजित किया जाएगा समाज के पूर्व महा मंत्री संजय सिंघई ने बताया की दोपहर में मंगल कलश की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बापिस कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी जहा मंगल कलश स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम के बाद मुनि संघ के मंगल प्रवचन होगे वही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु पहुचेगे जो मुनि संघ के चरणों में श्रीफल अर्पित करेगे वही बाहर से पधारे हुए सभी अतिथियों की आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है।
दीक्षा के बाद प्रथम बार होगा नगर गौरव का मंगल चातुर्मास
नगर गौरव पूज्य मुनिश्री सौम्य सागर जी महाराज का दीक्षा के बाद यह प्रथम बार नगर में मंगल चातुर्मास होने जा रहा है मुनि श्री की दीक्षा सन2004 में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज द्धारा जबलपुर में प्रदान की गई थी और पूरे 20 साल बाद पूज्य मुनि श्री का नगर में यह दूसरी बार आगमन हुआ है इससे पहले 2018में मुनि श्री आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के संघ में शामिल थे और उन्ही के साथ नगर में प्रथम बार पधारे थे वही अब उनका नगर में यह दूसरी बार आगमन हुआ है और नगर के लोगो को उनके चातुर्मास कराने का सौभाग्य मिला है और आज कलश स्थापना के बाद नगर में चार माह तक धर्म की गंगा बहेगी।