हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर दुर्घटना में हुए घायल, उपचार के बाद चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह

हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर दुर्घटना में हुए घायल, उपचार के बाद चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह
अनूपपुर। जिले के प्रतिष्ठित नागरिक एवं अंतरराज्यीय हास्य व्यंग कलाकार पवन छिब्बर जिन्हंे लोग पवन अंकल के नाम से जानते हैं। बुधवार की दोपहर मोटर साईकिल में सवार तीन युवाओं द्वारा तेज रफ्तार में उलटी दिषा से बाइक चलाते हुये आकर सीधे पवन अंकल को ठोकर मार दी, जिससे उनके चेहरे में चोंटे आई और वह लहुलुहान होकर सडक पर गिर गये। देखते ही देखते वहां लोगो की भीड इकट्ठा हो गई तभी राय पेट्रोल पंप तथा राय आयरन प्रतिष्ठान के संचालक के पोते बृजेन्द्र (विजय) राय ने अपनी मोटर साइकिल रोककर तत्काल पवन अंकल को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु दाखिल कराया। जहां वरिष्ठ सेवा निवृत्त चिकित्स एसआरपी द्विवेदी के द्वारा उचित उपचार के डा.दास को निर्देश देते दवाई की गई। शाम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.सी.राय ने जिला अस्पताल पहंुचकर पवन अंकल को घर पहंुचाते हुये आराम करने एवं उचित मार्गदर्शन देतेे हुये नियमित रूप से दवाएं खाने को कहा है। हास्य व्यंग्य कलाकार अंकल पवन छिब्बर के सभी शुभचिन्तकों तथा मित्रों पारिवारिक सदस्यों के द्वारा उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की ईष्वर से प्रार्थना करते हुये उनकी देख-भाल का विष्वास दिलाया।