कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कन्या शिक्षा परिसर पुष्पराजगढ़ का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
अनूपपुर- कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने पुष्पराजगढ़ स्थित कन्या षिक्षा परिसर के मरम्मत कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, लोक निर्माण विभाग भवन के सहायक यंत्री प्रभात लोरिया, जनपद के सहायक यंत्री अमन डेहरिया सहित प्राचार्य एवं छात्रावास अधीक्षक तथा अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कन्या शिक्षा परिसर के भवन तथा छात्रावास का मुआयना करते हुए आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश दिए तथा कमरों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था व पंखों के सुधार कार्य के साथ ही सम्पूर्ण परिसर की व्यवस्था का सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने भ्रमण के दौरान छात्राओं से चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।