लाडली बहना पंजीयन, आवास निर्माण तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में कलेक्टर ने जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारियो को दिए निर्देश
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आज गूगल मीट के जरिए नगरीय निकायों के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यों की प्रगति तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिले के अमरकंटक, अनूपपुर, बिजुरी, डूमर कछार, जैतहरी, कोतमा, पसान के प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य, अटैचमेंट ,प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त, शेष एवं पूर्ण आवास की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत आवास निर्माण के लक्ष्य पूर्ति हेतु शासन से प्राप्त आवंटन का प्रदाय हितग्राहियों को करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन कार्य में जिले के जैतहरी एवं बरगवां (अमलाई) नगरीय निकायों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध उल्लेखनीय कार्य करने पर सराहना की गई जिले के शेष आठ नगरीय निकायों में पंजीयन के कार्य में शिथिलता होने पर कलेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान बिजुरी नगरीय निकाय के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा पंजीयन संबंधी जानकारी नहीं बता पाने की स्थिति में कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की तथा पंजीयन के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश सीएमओ को दिए। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सहभागिता कर रहे जिले के नगरीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आवश्यक तैयारी के अनुरूप प्रत्येक कार्यों की आवश्यक तैयारी समय के पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन, प्रसंस्करण, सौदरीँकरण, पेंटिंग नेकी की दीवार थैला, बुक, फूड बैंक, कचरा वाहन तथा स्लम एरिया में सौंदर्यीकरण के कार्य तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुरूप आवश्यक अन्य कार्यों के संबंध में टिप्स नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए उन्होंने पवित्र नगरी अमरकंटक के घाट तथा अन्य उपयुक्त स्थानों पर सौंदर्यीकरण करने तथा कोतमा नगरीय निकाय द्वारा थ्री आर कबाड़ से कमाल के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अन्य नगरीय निकायों को भी कबाड़ से कमाल के बेहतर कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।