कलेक्टर ने की नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

कलेक्टर ने की नोडल अधिकारियों के साथ बैठक
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने निर्वाचन से संबंधित कार्यों के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत चिन्हित समस्याओं के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कहा गया। बैठक में दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित सुविधाओं के संबंध में भी आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अध्ययन करने के संबंध में भी निर्देश दिए।