फर्रीसेमर एवं दमगढ़ के शेडो एरिया मतदान केन्द्रों का कलेक्टर ने लिया जायजा

फर्रीसेमर एवं दमगढ़ के शेडो एरिया मतदान केन्द्रों का कलेक्टर ने लिया जायजा
अनूपपुर I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के आवष्यक तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने शेडो मतदान केन्द्र फर्रीसेमर एवं दमगढ़ का निरीक्षण कर अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें निर्वाचन कार्य के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान उन्होंने पेयजल की उपलब्धता तथा विद्युत व प्रकाष की पर्याप्त व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।