जन अभियान परिषद द्वारा जिले में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्लोगन, शपथ एवं रैली के माध्यम से किया जा रहा है लोगों को जागरूक

जन अभियान परिषद द्वारा जिले में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
स्लोगन, शपथ एवं रैली के माध्यम से किया जा रहा है लोगों को जागरूक
अनूपपुर- विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाताओं में मतदान के प्रति अलख जगाने तथा जागरूकता लाने हेतु मतदाता जागरूकता के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के विकासखण्ड जैतहरी के विभिन्न ग्रामों में जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा मतदान करने हेतु शपथ, मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।