निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दल तथा एफएसटी, एसएसटी का प्रशिक्षण सम्पन्न 
दल के कर्तव्यों, जप्ती आदि के संबंध में दी गई जानकारी  
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी लेखा तथा एसएसटी, एफएसटी दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, कोषालय अधिकारी सहित लेखा एवं एसएसटी, एफएसटी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर अजय कुमार जैन तथा कौशलेन्द्र सिंह द्वारा दलों के दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने निर्वाचन व्यय लेखा के कार्यों, निर्वाचन व्यय के प्रकार, अनुमत्य व्यय, अवैध व्यय तथा एफएसटी, एसएसटी के कार्य के संबंध में व पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से दल के द्वारा की गई कार्यवाही से संबंधित प्रपत्रों में प्रतिवेदन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी दी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने दल के सदस्यों को कार्य की बारीकी के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाइश दी। उन्होंने जप्ती की कार्यवाही तथा प्रक्रिया के संबंध में सरल शब्दों में बताया। प्रशिक्षण में चेकपोस्ट तथा उड़नदस्ता दल को निगरानी रखने व वाहनों की जांच, परिवहन के सामग्रियों के दस्तावेज परीक्षण तथा कार्यवाही की वीडियोग्राफी आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सावित्री भगत ने आबकारी अधिनियम के अनुसार देशी एवं विदेशी मदिरा के परिवहन आदि के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। कोषालय अधिकारी बी.एल. प्रजापति ने एसएसटी, एफएसटी के द्वारा जप्त की गई राशि तथा अन्य सामग्रियों को निर्धारित स्थान पर जमा करने तथा दल के कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में दल के सदस्यों द्वारा शंका आधारित प्रश्न किए गए। जिसका वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समाधानपूर्वक उत्तर दिया गया।