जिले में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश
विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने जिले के अनूपपुर, कोतमा, पुष्पराजगढ़ विधानसभा निर्वाचन के रिटर्निग आफिसरों को संपत्ति विरूपण की कार्यवाही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.पी. पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय सहित सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुऐ गठित एसएसटी/व्हीएसटी टीमों को क्रियाशील रहकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं उन्होंने कहा कि टीम द्वारा वाहन जांच कार्यवाही मे तेजी लाई जाए तथा जब्ती आदि की सूचना तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए तथा ईएसएमएस एप में सीजर कार्यवाही की जानकारी फीड की जायें। उन्होंने बिना अनुमति होर्डिंग, पोस्टर, दीवार लेखन पंम्पलेट आदि को हटाने की कार्यवाही तत्परता से करने को कहा है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत जांच की कार्यवाही गति पूर्वक करने  तथा फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए हैं।
संपत्ति विरूपण की प्रभावी कार्रवाई
विधानसभा निर्वाचन 2023 के चुनाव कार्यक्रम की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा किए जाने से जिले में प्रभावी आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिलेभर में पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन, फ्लेक्स हटाने की प्रभावी कार्रवाई प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। जिले में अभियान के रूप में इस कार्य को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार किया जा रहा है संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोग के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा से ही कार्यवाही प्रभावी रूप से प्रारंभ कर दी गई है। 
अवकाश दिवस पर भी मुख्यालय पर रहने के निर्देश
विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने जिले के समस्त जिला अधिकारी/शासकीय सेवक एवं निर्वाचन कार्य में संलग्न सेक्टर ऑफीसर/ सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नोडल अधिकारी अवकाश के दिनों में मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए हैं आदेश में कहा गया है कि यदि अपरिहार्य कारणों से किसी शासकीय सेवक का अवकाश स्वीकृत किया जाना आवश्यक हो तो अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अनूपपुर के अनुमोदन पश्चात् अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा।
प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश

 


विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतदाता जागरूकता गतिविधि के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी (स्वीप) तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर, विकासखंड तथा जिला स्तर पर आयोजित किए जाने के कार्यक्रम के तहत फुटबॉल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है खेल-खेल में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं मतदाता जागरूकता फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत जिले के विकासखंड पुष्पराजगढ़ के पूर्वी जोन की फुटबॉल प्रतियोगिता ग्राम भेजरी में आयोजित की गई। जिले के ग्रामीण अंचल में फुटबॉल खेल के प्रति लोगों में एक अलग ही जुनून देखा जाता है जिसे ध्यान में रखते हुए फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता की जा रही है प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान के दिवस अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है तथा मतदाता शपथ भी कराई जा रही है
जांच कार्यवाही को रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश

 


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्यक्रम की घोषणा के उपरांत जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने निर्वाचन की स्वतंत्रता निष्पक्षता व पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए जिले में प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के संबंध में बनाए गए बॉर्डर चेक पोस्ट का अवलोकन किया गया उन्होंने 9 अक्टूबर को देर रात्रि में जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ बॉर्डर मे बनाए गए रामनगर चेक पोस्ट का जायजा लिया तथा मौके पर तैनात अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की, तहसीलदार ईश्वर प्रधान सहित प्रशासन एवं पुलिस का अमला उपस्थित था। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने 10 अक्टूबर को अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के शहडोल जिले के बॉर्डर एरिया अमलाई में बनाए गए दो चेक पोस्ट का जायजा लिया भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा उपस्थित थे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने चेक पोस्ट में मौजूद अमले से वाहन जांच के संबंध में जानकारी ली तथा जांच वाहनों की जानकारी रजिस्टर में विधिवत दर्ज करने के निर्देश दिए
राम नगर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जप्त किए रुपए

 


विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगते ही अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर  चेक पोस्ट बनाया जाकर  पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा  लगातार 24 घंटे चेकिंग की जा रही है। जहां सोमवार की मध्य रात्रि  टी आई रामनगर अरविंद जैन एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रभारी शिवराम एडपाचे  के द्वारा  अपने स्टाफ के साथ मिलकर रामनगर डोला और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर  निकलने वाले हर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । रात्रि में करीब 11 बजे चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दीपक अयंगर पिता श्रीनिवास एंगर उम्र 49 साल निवासी मनेद्रगढ़  जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ से 3 लाख 48 हजार 440  रुपया नगद  एवं मोटरसाइकिल सवार दुर्गेश कुमार केवट पिता मोहनलाल केवट उम्र 23 साल निवासी मनेद्रगढ़ से 86हजार 960 रुपए जप्त किया जाकर कार्रवाई की गई है।
गढ़ीदादर मतदान केंद्र का कलेक्टर ने लिया जायजा

 


जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूरवर्ती ग्राम गढ़ीदादर के मतदान केंद्र का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ द्वारा आकस्मिक जायजा लिया गया इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा भी मौजूद रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने गढ़ीदादर ग्राम के मतदान केंद्र के मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया मौके पर मतदान केंद्र में रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा था उन्होंने अमले को कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।