मतदाता जागरूकता फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्राम इटौर बना विजेता

मतदाता जागरूकता फुटबॉल प्रतियोगिता में ग्राम इटौर बना विजेता
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी (स्वीप) तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में पुष्पराजगढ विकासखण्ड के बेनीबारी विद्यालय मैदान में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने व मतदाता को प्रेरित करने के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पंचायत ठाड़पाथर, बसंतपुर, विद्यालय बेनीबारी, ग्राम पंचायत बेनीबारी, अमदरी, तुलरा, इटौर, पौनी, टेढ़ीलालपुर, देवरी, पिपरखुटा, बीजापुरी नं. 01 आदि क्षेत्र की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर खेल के माध्यम से लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत विकासखंड पुष्पराजगढ़ के जोन स्तरीय फुटबॉल मैच में ग्राम इटौर की टीम विजयी रही तथा उप विजेता टीम ग्राम टेढ़ीलालपुर रही। जिला क्रीड़ा प्रभारी शेख खलील कुरैशी सहित विद्यालय के प्राचार्य, विद्यार्थी, तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।