चुनाव सामग्री वितरण वापसी स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज का कलेक्टर ने लिया जायजा 

अनूपपुर / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आषीष वषिष्ठ ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के सामग्री वितरण वापसी के लिए शा. पालीटेक्निक कालेज में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने आवश्‍यक व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सी पी पटेल, संयुक्त कलेक्टर  दिलीप पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।