मतदान दलों को दो पालियों में दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

मतदान दलों को दो पालियों में दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण
अनूपपुर। जिले के सभी तीन विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रवार मतदान दल गठित कर दिए गए हैं। इनमें शामिल पीठासीन तथा मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 8 से 10 नवम्बर तक शा. एकलव्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर मतदान दलों को मास्टर ट्रेनर द्वारा चुनाव की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। जिससे मतदान कार्मिक चुनाव को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कर सके। मतदान दल के लोगों को वोटिंग मशीन वीवीपैट के संचालन, कनेक्शन आदि की जानकारी देते हुए उनसे किसी भी तरह की कठिनाई या जिज्ञासा के संबंध में जानकारी लेकर उनका समाधान मौके पर ही किया जा रहा है। प्रशिक्षण में मतपत्र लेखा तैयार करने, मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मॉकपोल, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति, वोटिंग मशीनों की सीलिंग तथा चुनाव सामग्री के संबंध में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान कार्मिकों को कहा कि मतदान केन्द्र में मतदान के लिए गोपनीय कक्ष का निर्माण करें। इसमें प्रकाश तथा मतदान की गोपनीयता बनाए रखने की उचित व्यवस्था तथा चुनाव से संबंधित प्रत्येक बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण में दी गई। 8 नवम्बर को पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल कार्मिकों तथा 9 नवम्बर को अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
कोतमा के मतदान दल कार्मिकों का प्रशिक्षण आज
विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुव्यवस्थित संपन्न कराने को दृष्टिगत रखते हुए एकलव्य विद्यालय में मतदान दल कार्मिकों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के तहत कोतमा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को प्रशिक्षण 10 नवम्बर को दो पालियों में आयोजित किया गया है। प्रथम पाली में 512 मतदान दल कार्मिकों को प्रातः 10 से अपरान्ह 2 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 12ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे तक आयोजित प्रशिक्षण में 341 मतदान दल कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।