कन्ट्रोल रूम, सामग्री वितरण व्यवस्था आदि का कलेक्टर ने लिया जायजा अमले को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कन्ट्रोल रूम, सामग्री वितरण व्यवस्था आदि का कलेक्टर ने लिया जायजा
अमले को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम, मीडिया कन्ट्रोल रूम, जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचन सामग्री व्यवस्था कक्ष, वेबकास्टिंग मानीटरिंग सेन्टर का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी पी पटेल तथा सर्व संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जायजा लेते हुए आगामी 3 दिवस विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों का बेहतर निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।