नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
उमरिया- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता वॉलिंटियर्स के द्वारा नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा 17 नवंबर को मतदान करने की अपील भी की गई । मतदाता जागरूकता वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है। राजकुमार शर्मा ने कहा कि महिलाएं भी सबसे पहले वोट डालें और उसके बाद भोजन व अन्य काम करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वोट डालने से वंचित न रह जाए। मतदान के महत्व को समझाया और इसमें सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया। मंच के माध्यम से संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब का दायित्व है कि देश में स्वच्छ एवं निष्पक्ष सरकार चुनने के लिए अपने मत का प्रयोग करें। जनसामान्य से आग्रह किया गया कि वे मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान अवश्य करें, जिससे लोकतंत्र मजबूत हो।इस दौरान मतदाता जागरूकता वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी,खुशी सेन, शिखा बर्मन ,स्वाति त्रिपाठी, वैष्णवी बर्मन, अक्षत त्रिपाठी,रागिनी बर्मन, मिराज नियाज़ी,प्रियंका बैगा,प्रिया बैगा,सानिया बर्मन, रामरती बैगा,ज्योति कोल एवं सभी उपस्थित रहे।