मोबाइल व व्यसन सामग्रियां प्रतिबंधित

मोबाइल व व्यसन सामग्रियां प्रतिबंधित
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कार्य स्थल पर मोबाइल व व्यसन सामग्री जैसे बीडी, सिगरेट, तम्बाकू सहित अन्य ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वशिष्ठ ने मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर के परिसर में मोबाइल व व्यसन सामग्री लेकर नहीं लाने की अपील संबंधितों से की है। उन्होंने बताया कि मतगणना परिसर में प्रवेश के पूर्व त्रि-स्तरीय जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जाएगी। अतः जांच में पूर्ण सहयोग करें।