सभी मतदान केन्द्रों में अपडेट मतदाता सूची का हो वाचन-कलेक्टर

सभी मतदान केन्द्रों में अपडेट मतदाता सूची का हो वाचन-कलेक्टर
निर्वाचन की दृष्टि से चेकपोस्ट क्रियाशील किया जाए -कलेक्टर
निर्वाचन व कानून व्यवस्था की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 2 अगस्त से आज दिनांक तक अपडेट मतदाता सूची के वाचन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी 2 दिवस में सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के समक्ष मतदाता सूची का वाचन संबंधित बीएलओ के द्वारा किया जाए तथा जिले के सभी 699 मतदान केन्द्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण के कार्य अनुविभागीय दण्डाधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को स्वयं देखने के निर्देश दिए। आगामी निर्वाचन को देखते हुए प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के तहत प्रकरणों का विधिवत् परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त भ्रमण पर बल दिया है। उन्होंने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को चेकपोस्ट को क्रियाशील करने के लिए ड्यिूटी आदेश जारी करने तथा 24 X 7 चेकपोस्ट की क्रियाशीलता के निर्देश दिए हैं। मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत कोई भी अर्हताधारी व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध इस कार्यक्रम को संवेदनशीलता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने मतदाता जनजागरूकता अभियान के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट के द्वारा मॉकपोल से निकली स्लिप के विनष्टीकरण की कार्यवाही ईसीआई के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम/वीवीपैट के प्रदर्शन के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान का फ्लैक्स लगाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी आरओ को आरओ हैण्डबुक एवं ईवीएम मैन्युअल का अध्ययन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा में कलेक्टर ने इपिक पेंडेंसी को भी समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतदाता के फार्म 7 पर ध्यान देने तथा फार्म 6 एवं 8 के निराकरण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के सभी कार्यों को समयबद्ध सम्पन्न करने के लिए सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों से कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकों में अनुभाग स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी आवश्यक रूप से शामिल हों।