निर्माण विभागों के कार्यों की कलेक्टर ने की कार्यवार समीक्षा डीएमएफ के स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने व सीएचसी कोठी और छात्रावास चोलना को नवीन भवन में शिफ्टिंग के दिए निर्देश

निर्माण विभागों के कार्यों की कलेक्टर ने की कार्यवार समीक्षा
डीएमएफ के स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने व सीएचसी कोठी और छात्रावास चोलना को नवीन भवन में शिफ्टिंग के दिए निर्देश
अनूपपुर- जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने निर्माण विभागों की समीक्षा के दौरान दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, पीएम जीएसवाई, एमपीआरडीसी, ब्रिज निगम, जल संसाधन तथा सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की कार्यवार विस्तृत समीक्षा करते हुए दमना रोड के निर्माण कार्य में वन विभाग द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर कार्य प्रारंभ करने, मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण को सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिए। उन्होंने छात्रावास भवन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए छात्रावास भवन चोलना के पूर्णता उपरांत पेंटिंग और पुताई का कार्य कराते हुए पुराने भवन से नवीन भवन में विद्यार्थियों के शिफ्टिंग तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी के नवनिर्मित भवन में स्वास्थ्य सेवाएं संचालित करने के संबंध में निर्देश दिए। निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सेतु निगम और जल संसाधन विभाग के कार्यों की कार्यवार समीक्षा करते हुए कार्यों की पूर्णता पर जोर दिया। उन्होंने जल संसाधन विभाग अंतर्गत भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों को निराकृत करने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्माण में शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश दिए।