विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा

विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की आवश्यक तैयारियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने चुनाव के कार्यों के संबंध में बैठक कर निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक पाण्डेय सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिन कार्यालयों द्वारा मतदान कार्मिकों के डाटा फ्रीजिंग का कार्य नही कराया गया है, उनके डाटा फ्रीजिंग का कार्य 7 दिवस के अन्दर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आउटसोर्स स्टॉफ नियुक्ति व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यों के टेन्डर की प्रक्रिया के निर्देश दिए। उन्होंने जिन स्थानों पर एक साथ तीन मतदान केन्द्र है, उनका भौतिक सत्यापन कराए जाने, मतदाता जागरूकता का अभियान संचालित करने तथा निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।