कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई साप्ताहिक जनसुनवाई में 68 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई
साप्ताहिक जनसुनवाई में 68 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन
अनूपपुर। जन समस्याओं के निराकरण के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में 68 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सीपी पटेल, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा उनके आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की। आज जनसुनवाई में ग्राम पंचायत देवरी में मटेरियल सप्लाई के भुगतान संबंधी आवेदन ग्राम धिरौल निवासी विकास यादव द्वारा, ग्राम पैरीचुआ कोतमा निवासी गीता देवी पाण्डेय ने अनाधिकृत रूप से भूमि पर कब्जा कर निर्माण करने संबंधी, ग्राम देवरी निवासी उदय पाल पटेल ने गौशाला निर्माण कार्य की राषि दिलाने, ग्राम पंचायत पसला के पंचों द्वारा सरपंच, सचिव के द्वारा शासन की राशि का अनावश्यक दुरूपयोग किए जाने बावत, जनपद सदस्य जैतहरी श्रीमती सोना सिंह द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल धनगवां पूर्वी के प्राचार्यों के कार्यकलापों की जांच कराए जाने संबंध, ग्राम कोहका विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के लोगों द्वारा बिना कार्य व मूल्यांकन के सरपंच, सचिव द्वारा राशि आहरण किए जाने संबंधी, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत बिजौड़ी के राजकुमार पटेल ने मजदूरी दिलाए जाने संबंधी, ग्राम बेलियाबड़ी निवासी प्रीति पाण्डेय व प्रगति पाण्डेय द्वारा शासकीय उ.मा.वि. देवगवां में एवं संकुल अंतर्गत विद्यालयों में अतिथि शिक्षक भर्ती नियम विरूद्ध किए जाने, नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के उपाध्यक्ष डॉ. राज तिवारी ने देवहरा में अघोषित विद्युत एवं लो वोल्टेज के समस्या बावत, ग्राम सरई निवासी साधना रैदास ने अतिथि शिक्षक पद पर रखे जाने, ग्राम मेड़ियारास निवासी सत्यनारायण पटेल ने ग्राम पंचायत चिल्हारी अंतर्गत चंदवार में ठेकेदार द्वारा पाईपलाईन का गड्ढ़ा खोदकर उसे मिट्टी से पूरी तरह न भरे जाने संबंधी तथा अन्य आवेदकों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए।