कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयों में मौन धारण कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली

कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयों में मौन धारण कर शहीदों को दी गई श्रद्धांजली
कोरिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कलेक्टोरेट परिसर में सुबह 11 बजे कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजली अर्पित की। इस दौरान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया। इसके साथ ही जिले के सभी कार्यालयों में भी अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।