शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चलाया गया कालेज चलो अभियान@पंकज नामदेव की रिपोर्ट
कोतमा। 15 मार्च को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कॉलेज चलो अभियान शासकीय महाविद्यालय कोतमा द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्राओं को शासकीय महाविद्यालय कोतमा में आयोजित पाठ्यक्रम, नई शिक्षा नीति, छात्रवृत्ति, लाइब्रेरी प्रयोगशाला, ई प्रवेश आदि विषयों पर सहायक प्राध्यापक मोहम्मद मोबीन एवं डॉ. प्रवीण कुमार यादव द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओ को महाविद्यालय में शासन द्वारा संचालित समस्त सुविधाओ से अवगत कराया। कॉलेज में लागू नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक में प्रवेश के दौरान विषय के चयन, फील्ड प्रोजेक्ट, व्यवसायिक विषय आदि पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कॉलेज चलो अभियान का आयोजन प्राचार्य डॉ. व्ही. के. सोनवानी एवम नोडल डॉ. गिरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में किया गया।