कवि सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक शहडोल अनुराग शर्मा 

अनूपपुर। आगामी 7 दिसंबर को दैनिक आर्यावर्त के तत्वावधान में पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारी का जायजा लेने के लिए पुलिस महानिरीक्षक शहडोल अनुराग शर्मा  दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे और आयोजकों  को कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बातचीत कर आवश्यक परामर्श और मार्गदर्शन दिया। इस दौरान आयोजक आयोजक मण्डल के सदस्य व अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, यातायात प्रभारी, अनूपपुर नगर निरीक्षक एवं अन्य उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को लेकर  प्रशासन काफी मुस्तैद देखा जा रहा है। कार्यक्रम सफलतापूर्वक हो और किसी प्रकार की कोई अप्रिय स्थिति न बने‌ इसे हर प्रकार से सुनिश्चित किया जा रहा है। आयोजकों के साथ प्रशासन का तालमेल और नागरिकों की सहभागिता कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित कर रही है। आप सब सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण में कविताओं का आनंद ले सकें यही सबका प्रयास है। आपकी प्रतीक्षा है।