कही आप भी तो नहीं ठगे जा रहे बुढ़ार के शेरे पंजाब फैमिली ढाबा मे

कही आप भी तो नहीं ठगे जा रहे बुढ़ार के शेरे पंजाब फैमिली ढाबा मे?
अनूपपुर / अगर आप शहडोल जिले से गुजर रहे और रास्ते में बुढार के मुख्य मार्ग मे खंडूजा पेट्रोल पंप के सामने पड़ने वाले शेरे पंजाब फैमिली ढाबा में खाना खाना चाह रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाए यहाँ पर, कही आप भी ठगी का शिकार ढबा संचालक से से हो सकते है, एक तो इस ढबे मे आपको महानगरों से भी महंगा खाना मिलेगा फिर बिल में भी ढबा संचालक आप अपने मीनू रेट लिस्ट से ज्यादा पैसे वसूल कर लेगा,बुढ़ार के शेरे पंजाब फैमिली ढाबा की मिल रही लगातार शिकायतों की पड़ताल करने के लिए हम 3 नवम्बर को ढाबा पहुंचे जहा पर मेनू के रेट लिस्ट के अनुसार उन्हें खाने का आर्डर किया गया, खाना खाने के बाद जब बिल का पेमेंट के लिए काउंटर पर जाया गया और बिल पूछने पर ढाबे के संचालक कैलकुलेटर से जोड़ कर 1500 रूपए का बिल बता दिया गया जिस पर हमने बिल का पेमेंट फोन पे के माध्यम से कर दिया और जब बिल मंगा तो, बिल देख कर हमारे होश हीं उड़ गये और फिर यहाँ की होने वाली ठगी का हमने भी नजारा देखा |
*मेनू रेट मे कुछ और बिल मे कुछ*
शेरे पंजाब फैमिली ढाबा मे लूट का बिल कुछ इस तरह से था गार्लिक नान का मूल्य जहा मेनू मे 80 रु लिखा था तो ढाबा संचालक दावरा इसका रेट बिल मे 90 रु पर पीस जोड़ा गया नान रोटी 60 की जगह 70 रूपए पर पीस जोड़ी गई, उसी तरह एक सब्जी का मूल्य भी 550 की जगह 580 रू जोड़ा गया | जब हमने इस बिल मे अंकित मूल्य का विरोध किया तो संचालक ने रेट बढ़ने की बात कह कर नया एक मीनू है कह कर हमारी बात को टालना चाहा लेकिन जब हमने रेट का नया मीनू मांगा तो उसे वो दिखा नहीं पाए और पैसे वापस करने की बात कह कर बात को घूमने फिराने लगे,कुल मिलाकर यह शेरे पंजाब फैमिली ढाबा आम जनता से लूट करने का अड्डा बना लिया है जहाँ एक तो महगे दामों मे अपने भोजन की सामग्री को बेच रहे है वही बिल मे भी अनाप सनाप रेट जोड़ रहे है | आप अगर इस शेरे पंजाब फैमिली ढाबा मे जा रहे है तो थोड़ा सावधान हो जाये |
*जली गार्लिक नान*
बुढ़ार के शेरे पंजाब फैमिली ढाबा मे जहा ग्राहक रेट मे ठगा जा रहा है वही क़्वालिटी मे भी ठगे जा रहे है यहाँ पर 80 रूपए मे ग्राहकों को जली हुई गार्लिक नान दे रहे है, कुल मिलाकर यहाँ का संचालक आम जन को ठगना चाह रहा है | इस ढाबे की एक और काली करतूत हम जल्द हीं फिर उजागर करेंगे और आप पाठको तक हम पहुंचाएंगे |