जीत के बाद बिसाहू लाल ने भरी हुंकार कहां कांग्रेसियों की गुंडई नहीं चलने देंगे - बिसाहू लाल
अनूपपुर। चुनाव के बाद बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मारपीट से घायल मुन्ना यादव के प्रकरण अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना पर अनूपपुर के विधायक और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने हुंकार भरते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी हार के कारण बौखला गए हैं और इस बौखलाहट में वह भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं पर हमला बोल रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उक्त आशय का पोस्ट अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर करते हुए बिसाहू लाल ने अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा है  कि आपके साथ न्याय होगा किसी की गुंडागर्दी सहन नहीं किया जाएगा। यह पोस्ट बिसाहू लाल ने मध्य प्रदेश बीजेपी ऑफिस और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को # टैग करते हुए किया है।
जाने क्या लिखा पोस्ट में
आज बरटोला (सकरा) निवासी भाई मुन्ना यादव के ऊपर कांग्रेसी कार्यकर्ता द्वारा जानलेवा हमला करने की सूचना प्राप्त हुई। आपके साथ न्याय अवश्य होगा एवं इस प्रकार की किसी भी गुंडागर्दी को सहन नहीं किया जाएगा। ये हमला कांग्रेसियों की मानसिकता एवं हताशा को दर्शाता हैै।
यह था मामला
अनूपपुर जिला मुख्यालय पॉलिटेक्निक कालेज में मतगणना के बाद विधानसभा अनूपपुर से भाजपा के बिसाहू लाल सिंह की जीत हुई। भाजपा कार्यकर्ताओं को जमकर खुशी हुई, खुशी का इजहार करने के लिए पटाखा फोड़कर, मिठाई बांटकर, नाचकर, रैली निकालकर, नारे लगाकर कार्यकर्ता अपने आप मे मस्त रहे। इसी माहौल के बीच मुन्ना लाल यादव निवासी बरटोला ग्राम पंचायत सकरा अनूपपुर जो बिसाहू लाल जिंदाबाद शिवराज सिंह चैहान जिंदाबाद के नारा लगाना बड़ा महंगा पड़ा। कांग्रेस की हार से बौखलाए कांग्रेस का कार्यकर्ता रम्मू यादव ने मुन्ना लाल यादव की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया। मुन्नालाल के सर व कान में चोंट आई हैं। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिला अस्पताल ने इस मामले की सूचना अस्पताल चैकी को दी हैं जिसके बाद चैकी पुलिस ने पीड़ित का बयान लेकर मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच में लग गयी हैं। हार जीत तो होती रहती हैं मगर कांग्रेसी कार्यकर्ता हार का बदला इस तरह लेना, नियम कानून का उल्लंघन करना बिल्कुल उचित नही है।