विद्युत कटौती, कम वोल्टेज एवं बस स्टैड यातायात व्यावस्था के संबंध मे ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन ,, रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग शहडोल

विद्युत कटौती, कम वोल्टेज एवं बस स्टैड यातायात व्यावस्था के संबंध मे ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन
जयसिंहनगर/ दिनांक 14.09.2023 को मान्नीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री, म.प्र. शासन भोपाल प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला अध्यक्ष श्री सुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन मे ब्लाक कांग्रेस कमेंटी जयसिंहनगर द्वारा मान्नीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जयसिंहनगर को सौंप कर शहडोल जिले के जयसिंहनगर तहसील अन्तर्गत पर्याप्त वोल्टेज युक्त विद्युत आपूर्ति किये जाने, जले हुये ट्रान्सफार्मों को बदलने, जयसिंहनगर बस स्टैण्ड परिसर में वाहन इधर उधर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों को बस स्टैण्ड में खड़ा कराने व बस स्टैण्ड की समुचित व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित किये जाने के संबध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुये ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया गया कि आगामी 07 दिवस के भीतर ज्ञापन में दर्शित समस्याओ का निराकरण न किये जाने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बस स्टैण्ड परिसर में किया जावेगा। उक्त धराना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष नगर परिषद सुशीला शुक्ला, ब्लाक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष आदेश शुक्ला ’’राजा’’, ओ.पी. शुक्ला, राजेश मिश्रा, सूरज पयासी, रामनिवास पयासी, चक्रधारी शुक्ला, रोहणी शुक्ला, ब्लाक संगठन मंत्री नीलेश गुप्ता, जगदम्बा तिवारी, हनुमान उपाध्याय, रामबिहारी शुक्ला, राजेश गुप्ता, कृष्णा तिवारी, शोभनाथ साहू, दिलीप नामदेव एवं समस्त वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता व जनमानस उपस्थित रहे।