कांग्रेस की पहलीं लिस्ट जारी,अनूपपुर से रमेश सिंह तो पुष्पराजगढ़ से फुन्देलाल मैदान में कोतमा अब भी अधर में

कांग्रेस की पहलीं लिस्ट जारी,अनूपपुर से रमेश सिंह तो पुष्पराजगढ़ से फुन्देलाल मैदान में कोतमा अब भी अधर में
अनूपपुर - बड़े लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमे अनूपपुर जिले की तीन में से दो सीटों पर नाम तय हो गए है जबकि एक अब भी अधर में लटका हुआ है एक तरफ जहां अनूपपुर से रमेश सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है तो पुष्पराजगढ़ से फुन्देलाल सिंह मार्को मैदान में है तो वही कोतमा विधान सभा सीट पर अब भी नाम तय नही हो सका लगातार कयासों का दौर चल रहा है कि आखिरकार कोतमा विधानसभा की सीट किसको मिलने जा रही है और पहलीं लिस्ट जारी होने के बाद भी इंतजार बना हुआ है