कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने दी जिले वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने दी जिले वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / राम नवमी का पर्व आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अनूपपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने जिले वासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी हैं
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राम नवमी पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यार्दा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र से त्याग व सेवा का अमूल्य संदेश मिलता है। सभी जिले वासियों , प्रभु राम के उच्च आदर्शों को आचरण में ढालें और एक गौरवशाली भारत के निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करें, ऐसी मेरी मंगलकामना है।