कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह व पुष्पराजगढ़ विधायक ने की आदिवासी पीड़ित युवती से मुलाकात @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह व पुष्पराजगढ़ विधायक ने की आदिवासी पीड़ित युवती से मुलाकात
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / गत दिवस इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के कैंपस के अंदर आदिवासी युवती के साथ प्रोफ़ेसर की पत्नी द्वारा मारपीट किए जाने से गंभीर रूप से घायल युवती का उपचार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में चल रहा है, गंभीर रूप से घायल युवती के स्वास्थ्य व घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदेलाल सिंह मार्को व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचकर युवती से मुलाकात की जहाँ युवती द्वारा पूरे घटना की जानकारी दी गई व चल रहे उपचार के बारे मे बताया जिस पर विधायक फूंदेलाल सिंह ने उपचार के संबंध में सिविल सर्जन डॉ परस्ते से बेहतर इलाज करने की बात कही व अमरकंटक पुलिस दवारा मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जीतेन्द्र सिंह पवार से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात कर आरोपियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करने की मांग की गई |
*यह है मामला*
युवती उषा सोनवानी के अनुसार 28 मार्च को इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कैंपस में श्रीमती संगीता जैसवार (धर्मपत्नी डॉ नरसिंह कुमार, सहायक प्राध्यापक, म्यूजियोलॉजी विभाग, जनजातीय संकाय, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय) द्वारा घर में बिना इजाजत घर के अंदर जबरदस्ती घुसकर, गला दबाकर जान से मारने का प्रयास की, मुझे डंडे, हाथ मुक्के से मारमार कर अंदरूनी चोट पहुंचाया, मारपीट किया, झूठा केस में फंसाने की धमकी दी, जान से मारने की धमकी दी।