कोतमा में कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते है नागेन्द्र नाथ दूसरी सूची में नाम होने की संभावना
आज या कल हो सकती है घोषणा
अनूपपुर। कांग्रेस ने अपने पहली सूची में जिले की तीन विधानसभा सीटों में से केवल दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की थीस वही कोतमा विधानसभा पर वर्तमान विधायक सुनील सराफ के नाम को लेकर सहमति न बन जाने के कारण कोतमा विधानसभा को होल्ड पर रख दिया गया था और इस बात की संभावना व्यक्त की गई थी कि कांग्रेस की दूसरी सूची जिसको लेकर कांग्रेस सूत्रों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी उसमें कोतमा के प्रत्याशी का नाम होगास वहीं कांग्रेसी सूत्रों की माने तो कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने कोतमा विधानसभा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र नाथ सिंह के नाम को हरी झंडी दिखा दी है लेकिन जब तक इस बात की घोषणा न हो जाए तब तक इस फाइनल नाम नहीं कहा जा सकता क्योंकि राजनीति में कब कहां कैसे उलट फेर हो जाए इस बात की संभावना हमेशा बनी रहती हैस वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी यह भी बता रही है कि कोतमा विधानसभा से टिकट के अन्य कई दावेदार भी दिल्ली और भोपाल में रहकर अभी भी जोर आजमाइश में डटे हुए हैं स ऐसे में कुछ भी उलट फेर की संभावना बनी हुई है वही वर्तमान कांग्रेस विधायक के खेमे में पहली सूची में नाम न होने की मायूसी तो है लेकिन उन्हें अब भी इस बात का विश्वास है कि वर्तमान विधायक किसी न किसी तरह से कांग्रेस के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को मनाने में सफल हो जाएंगेस फिलहाल कोतमा क्षेत्र में नागेंद्र नाथ सिंह और सुनीलसराफ की सक्रियता देखी जा सकती है लेकिन दिल्ली और भोपाल के सूत्रों का कहना है कि कोतमा पर फैसला हो चुका है और नागेंद्र नाथ सिंह के नाम पर स्क्रीनिंग कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति ने अपनी मोहर लगा दी है अब केवल घोषणा होना ही बाकी है।