कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह को लेकर  भालूमाडा से लेकर  समूचे अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर

@रिपोर्ट - मो अनीश  तिगाला 


अनूपपुर / विधानसभा टिकट इंतजार के बाद रमेश सिंह समर्थकों में जबरदस्त उत्साह  देखने को मिल रहा है, नवरात्र के पहले दिन  आई टिकट की खुशी, ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में  नया  जोस भर दिया है, खुशियों का दौर कार्यकर्ताओं में जारी है  15 अक्टूबर की देर रात भालूमाडा, जमुना पसान,मजदूर चौक  एटीएम के पास  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने  रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने का जबरदस्त जश्न मनाया गया , मिठाइयों और पटाखों से  शुरू हुआ जश्न  का माहौल ढोल धमाकों  नगाडो और रमेश सिंह जिंदाबाद मध्य प्रदेश में कांग्रेसी सरकार बनाएंगे  अनूपपुर  मे रमेश सिंह को विधायक बनायेगे आदि गगन भेदी  नारों के  साथ  युवा, नौजवान, बुजुर्ग, कार्यकर्ताओं ने  अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंदन प्रताप सिंह ने कहां की जो जिम्मेदारी शीर्ष  नेताओं ने हमें सौपी  है, उस जिम्मेदारी को हम पूर्ण विश्वास के साथ  पूरा करेंगे और अनूपपुर विधानसभा सीट को  जीतकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे  इस दौरान अजय प्रताप सिंह, किश्वर अहमद, चंदन प्रताप सिंह, निलेश मिश्रा, गौरव लोधी, महेंद्र यादव, बिलाल खान, टोनी सिंह, मानवेंद्र मिश्रा, जितेंद्र निषाद, नरेंद्र, संध्या वर्मा, अरविंद मिश्रा, बिलाल भाई, कोदू मिश्रा,संजय त्रिपाठी, पंकज पांडे, राकी, राजू,गुलाब, दानिश, पेटी, खलील बक्श, सैम  आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे |


 जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी खिलाई मिठाई

 जिला पंचायत सदस्य अनूपपुर रिंकू राम जी मिश्रा ने भी रमेश सिंह को  अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अनूपपुर पहुंचकर  रमेश जी को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की,