ठेका लिया हूँ क्या भैया मैं कांग्रेस का,क्यों रमेश सिंह अमृत  पी कर आया है अजेय है क्या वो -जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस  महासचिव युवक कांग्रेस अनूपपुर राजीव सिंह
अनूपपुर - कांग्रेस की पहलीं सूची जारी होते ही कांग्रेस में घमासान मच गया है अनूपपुर विधानसभा 87 से जैसे ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह का नाम घोषित हुआ मानो कांग्रेस के अपने घर मे भूचाल आ गया हो और कांग्रेस से अनूपपुर विधानसभा से दावेदारी करने वाले जिला महासचिव युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस एवं जैतहरी जनपद की अध्यक्ष राजीव सिंह का गुस्सा फूट पड़ा या यूं कहिये की जिस कांग्रेस का गुणगान करते नही थकने वाले राजीव सिंह ने जिस तरह के शब्दों का स्तेमाल अपने पार्टी द्वारा अधिकृत किये गये प्रत्याशी के लिए किए है बताता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक नही है और राजीव सिंह ने लगातार शोसल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में कई पोस्ट किए जिसमे काफी खरी खोटी सुनाई राजीव सिंह ने एक पोस्ट में लिखा कल के आये टिकट दे दिए,क्या रमेश सिंह अमृत पी कर आये है अजेय है क्या वो,ठेका लिया हूँ क्या मैं कांग्रेस का ,त्याग तपस्या बलिदान का कोई मतलब नही निकला अरे साहब पहले जनपद के कार्यकाल तो अच्छे से पूरा कर लेते वैसे भी जनपद अध्यक्ष रहते हुए आप की जो कार्यप्रणाली है किसी से छिपी नही है और आप कौन सा कांग्रेस के लिए बलिदान दे दिए हो अपने आप को धन्य समझिये जो आप आते ही जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हो गये, और जनपद में आप और आप के कुछ सहयोगी क्या कर रहे है जनपद की पंचायतों में किसी से छुपा नही है बहरहाल जो भी हो राजीव सिंह के द्वारा सोशल मीडिया में जिस तरह से पोस्ट डाली गई है उससे ये साफ हो गया है कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई सामने आना शुरू हो गई है और अभी तो ये एक मात्र कांग्रेसी है जो सामने आ चुके है पता नही आने वाले समय मे और कितने नेता इस तरह से कांग्रेस की खिलाफत करते दिखाई दिए है और राजीव जी अगर आपने कांग्रेस का ठेका नही लिया तो कांग्रेस छोड़ दीजिए किसने आप को पकड़ रखा है आप की असल राजीनीति तो जब देखने को मिलेगी तब आप कांग्रेस को अलविदा कहते हुए बतायें की आप कांग्रेस की वजह से नेता नही बने बल्कि स्वयम्भू नेता है बहरहाल जो भी हो आप की इस पोस्ट ने कांग्रेस पार्टी को सोचने पर विवस कर दिया है अब देखना यह।लाजमी होगा क्या पार्टी आपके इस पोस्ट के बाद क्या कदम उठाती है