कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर लापता पोस्टर वार के बाद समर्थकों ने किया थाने का घेराव 
शिकायत सौंप पोस्टर लगाने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही की मांग
कोतमा। शनिवार 16 सितंबर की सुबह कोतमा नगर के प्रमुख स्थानों में कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के लापता होने को लेकर उनकी तस्वीर से छेड़छाड़ किए कागज के रंगीन पोस्टर लगाए गए जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया में पूरे मामले को लेकर दिनभर बयान बाजी के बीच ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा के अध्यक्ष मनोज सोनी के नेतृत्व में समर्थकों के द्वारा थाने का घेराव किया गया और शिकायत सौंपते हुए पोस्टर लगाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई, कोतमा में यह स्वच्छंद राजनीति पर खुला कुठाराघात है जो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है ऐसा करने वाले व्यक्तियों की पता साजी करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही आवश्यक है, क्योंकि यह नकारात्मक मानसिकता के लोग आपसी भाईचारे के बीच में कभी भी कोई बड़ा हादसा कर सकते हैं, गौरतलब है की कोतमा विधायक सुनील सराफ  को लेकर उनकी ही कांग्रेस पार्टी के कई नेता उन्हें हटाने की मांग को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं और इस बीच यह सब कुछ घटित होना अपवाद का विषय नहीं कहा जा सकता इसका खुलासा आवश्यक है अन्यथा यहां पर ओछी राजनीति व ओछी मानसिकता को बढ़ावा मिलेगा, इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग के द्वारा इसकी कड़ी निंदा की गई है और उन्होंने भी पुलिस प्रशासन से इस पोस्टर वार के जांच करते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।