कांग्रेस विधायक की बत्तमीजियां अच्छी नहीं पूर्व कांग्रेस विधायक मनोज अग्रवाल
कांग्रेस की बड़े नेताओं को मेरा चेहरा पसंद नहीं
कोतमा।
2013 से 2018 तक कोतमा से कांग्रेस के विधायक रहे मनोज अग्रवाल ने एक विशेष बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि वर्तमान कांग्रेस की जनता के बीच छवि अच्छी नहीं है। उनका तर्क था कि वर्तमान कांग्रेस विधायक जिस तरह से बत्तमीजियां करता है उसे जनता के बीच में अच्छे संकेत नहीं जाते। फिलहाल कांग्रेस विधायक के किसी भी विकास कार्य का उल्लेख न होने की बात करने वाले मनोज अग्रवाल का साफ-साफ कहना है कि उन्होंने कोई ऐसा अच्छा काम किया ही नहीं जिसे याद रखा जा सके या गिनाया जा सके। यहां पर यह विशेष उल्लेखनीय तथ्य है कि मनोज अग्रवाल का ही टिकट काटकर सुनील सराफ को 2018 में टिकट दिया गया था और इस बात वह सुनील सराफ का टिकट कटवा कर दोबारा टिकट पाने के लिए अपना पूरा दमखम लगा दिया था लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें इस बार भी टिकट के योग्य नहीं समझा इस पर मनोज अग्रवाल का कहना था कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को उनका चेहरा पसंद नहीं है जिसके कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया फिलहाल कोतमा क्षेत्र की जनता उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद करती है और इस बार उनके ऊपर जनता द्वारा ही चुनाव लड़ने का दबाव था जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट मांगी थी। उन्हें टिकट भले नहीं दिया गया लेकिन वह कांग्रेस में थे और कांग्रेस में रहेंगे अभी तक कांग्रेस के द्वारा उन्हें कोई चुनाव में काम नहीं बताया गया है जैसे ही किसी बड़े नेता द्वारा उन्हें कोई काम बताया जाएगा वह काम करने को तैयार हैं। फिलहाल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं में गुटबाजी चरम सीमा पर है और स्थानीय दिग्गज नेताओं का चुनाव प्रचार में ना लगना इसी गुटबाजी का परिणाम  मना जा रहा है।