कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल का अनूपपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल का अनूपपुर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व मध्य प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल के अनूपपुर आगमन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व मे कांग्रेसी पदाधिकारियों व कर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, | सह प्रभारी सीपी मित्तल का काफिला जैसे ही अनूपपुर जिले की सीमा पर पहुंचा वैसे ही श्री मित्तल का स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा जगह - जगह किया गया,
सर्किट हाउस में भी जोरदार स्वागत
श्री मित्तल का अनूपपुर सर्किट हाउस में भी कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान
कोतमा विधायक सुनील सराफ, जिला संघठन मंत्री मनोज मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मण राव, रामखेलावन राठौर, जीवेन्द्र सिंह,विनय सिंह, मेनन खलील बक्श, करतार सिंह, वासुदेव चटर्जी,सत्येंद्र स्वरूप दुबे,उमेश राय,अजय यादव ,चन्दन सिंह, नजीर खान, धर्मेंद्र सोनी, मो रफ़ी,