कांग्रेस के वचन पत्र के जबाव में भाजपा ला रही घोषणा पत्र

कांग्रेस के वचन पत्र के जबाव में भाजपा ला रही घोषणा पत्र
अनूपपुर। कांग्रेस से घोषणापत्र जारी करने में पिछड़ी बीजेपी जल्द ही अपना संकल्प पत्र ला रही है। इस संकल्प पत्र को वचन पत्र की काट के तौर पर तैयार किया जा रहा है। संकल्प पत्र में महिला और किसान सबसे ज्यादा फोकस में हैं। किसानों को पेंशन देने की तैयारी है तो लाड़ली बहना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। महिलाओं को सस्ते सिलेंडर के साथ स्कूली बच्चियों को स्कूटी देने का प्रॉमिस भी बीजेपी करने वाली है। सत्ता के इस संकल्प में आदिवासी और युवाओं के लिए लोकलुभावन घोषणाएं होंगी। संकल्प पत्र में ये होंगी प्रमुख घोषणाएं 450 रुपए में महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर लाड़ली बहना योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। 12वीं की छात्राओं को स्कूटी फ्री महिला एथलीट को आर्थिक मदद 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को पेंशन तीन हॉर्स पॉवर के पंप पर स्थाई बिजली कनेक्शन गेहूं का समर्थन मूल्य 400 रुपए तक बढ़ाने का वादा सरकारी भर्ती की तैयारी के लिए एकेडमी एकलव्य मॉडल स्कूलों की संख्या बढ़ेगी खेल महोत्सव का सालाना आयोजन वचन पत्र और संकल्प पत्र में समानताएं गैस सिलेंडर कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वचन दिया है तो बीजेपी इसे 450 रुपए तक करने जा रही है। गेहूं का समर्थन मूल्य रू कांग्रेस ने 2600 रुपए प्रति क्विंटल किया है तो बीजेपी इसे 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक कर सकती है। महिलाओं को मदद कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए महीने देने का वचन दिया है तो बीजेपी लाडली बहना को 1250 रुपए महीने देती है जिसे 3000 रुपए तक करने का वादा कांग्रेस चुनाव से एक महीने पहले 17 अक्टूबर को अपना वचन पत्र जारी कर चुकी है। जबकि बीजेपी देरी से घोषणा पत्र लाने के पीछे खास रणनीति बताई जा रही है। बीजेपी मानती है कि वोटिंग के कुछ दिन पहले संकल्प पत्र लाने से उसके वादे लोगों के जेहन में रहेंगे जबकि वचन पत्र की बातें लोग भूल चुकेंगे। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग है। इस लिहाज से बीजेपी के पास संकल्प पत्र के प्रचार के लिए 10 दिन होंगे। बीजेपी इन 10 दिनों में अपने सभी स्टार प्रचारकों से कहेगी कि वो इसके वादों का जमकर प्रचार करें ताकि ये लोगों को इसकी ज्यादा से ज्यादा जनता के बीचजानकारी दें