कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नहीं हुई कोतमा और अनूपपुर विधानसभा में प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा, पुष्पराजगढ़ से फूंदेलाल का नाम फाइनल, सुनील सराफ पर अब भी लटक रही तलवार कोतमा में हो सकता है एक बार फिर से सर्वे  @ कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली से राम भैया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मध्य प्रदेश के संभावित कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम को फाइनल करने के लिए आज मध्य प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की एक बैठक कांग्रेस के वार रूम में आयोजित की गईl बैठक मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खड़गे, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , अखिल भारती कांग्रेस कमेटी की ओर से मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, मध्य प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय सिंह राहुल भैया, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल के बीच संभावित प्रत्याशियों के जीत की किसी संभावनाओं पर सीट दर सीट विचार मंथन किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 24 अक्टूबर रोड स्थित मुख्यालय में दिनभर गहमा गहमी बनी रही यही नहीं इस दौरान अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से टिकट के कई दावेदार कांग्रेस मुख्यालय के आसपास देख भी गए वहीं बैठक के खत्म होने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक जिम्मेदार पदाधिकारी ने बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में लगभग 100 टिकट को फाइनल किया गया है जिसमें से 70 वर्तमान विधायक हैं और 30 कांग्रेस के ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जो पिछली बार चुनाव हार चुके थे शहडोल संभाग के अनूपपुर उमरिया और शहडोल जिले की आठो विधानसभाओं के बारे में चर्चा करने पर पता चला कि शहडोल संभाग के पुष्पराजगढ़ विधानसभा से वर्तमान कांग्रेस के विधायक फुदे लाल सिंह मार्को  का नाम जहां लगभग फाइनल कर दिया गया है वही अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से कांग्रेस के वर्तमान विधायक सुनील सराफ के नाम को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है l कांग्रेस सूत्रों की माने तो स्क्रीनिंग कमेटी में इस बात की भी चर्चा हुई की कोतमा विधानसभा में एक बार फिर से सर्वे कराया जाए और सर्वे में यह देखा जाए की वर्तमान विधायक का टिकट काटने के बाद कौन सा दावेदार चुनाव जीत सकता है वही अनूपपुर विधानसभा को लेकर भी इस बैठक में किसी भी प्रकार की चर्चा न होने की खबर निकलकर आ रही है l