जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष; उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे उपनेता बने

जीतू पटवारी मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष; उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष और हेमंत कटारे उपनेता बने
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस को अब युवा अध्यक्ष मिल गया है। कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को हटाया मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को सौंप दी है। साथ ही आदिवासी नेता उमंग सिंघार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। साथ ही अटेर से विधायक हेमंट कटारे को उपनेता बनाया गया है। इसकी पुष्टि मीडिया विभाग का प्रदेश अध्यक्ष केके मिश्रा ने की है। वहीं इन नियुक्तियों से स्पष्ट है कि कांग्रेस अब युवा नेतृत्व के साथ लोकसभा में उतरेगी। एआईसीसी अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सेवायें पुनः दिल्ली में ले सकती है।