कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर युवाओं ने ऐतिहासिक सगरा तालाब में किया 101 दीप दान

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर युवाओं ने ऐतिहासिक सगरा तालाब में किया 101 दीप दान
उमरिया- कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की युवा टीम उमरिया के द्वारा बिरसिंहपुर पाली के ऐतिहासिक सगरा तालाब में 101 दीपदान किया।
कार्तिक पूर्णिमा इस साल 27 नवंबर को है। इस दिन स्नान और दान पुण्य करने का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन दीपदान करने से कभी न समाप्त होने वाला पुण्य मिलता है और सभी प्रकार के पापों का अंत होता है। अग्निपुराण में इस बारे में विस्तार से बताया गया है कि देवताओं के लिए दीपदान से बढ़कर कोई व्रत नहीं है। पद्मपुराण में भी भगवान शिव ने भी अपने पुत्र स्वामी कार्तिकेय को दीपदान का महत्व बताया है। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि युवा टीम हमेशा से नगर स्थित सगरा तालाब पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।धर्मशास्त्रों में दीपदान का काफी गुणगान किया गया है। और दीपदान से मानव अपने मनवांछित फल को प्राप्त कर सकता है। विभिन्न धर्मग्रंथों में दीपदान का गरिमामयी गुणगान किया गया है। दीपदान के दौरान राम नरेश तिवारी,हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, अक्षत त्रिपाठी, पारस गौतम ,योगेंद्र सिंह, लक्ष्मी सिंह, प्रदीप राय उपस्थित रहे।