निर्माण विभागों के कार्यों की अद्यतन स्थिति की कलेक्टर ने की समीक्षा 

कार्यवार समीक्षा कर कार्यों की पूर्णता के संबंध में दिए निर्देश 

अनूपपुर / जिले के विभिन्न निर्माण विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ द्वारा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा विभिन्न निर्माण विभागों के कार्यपालन यंत्री तथा तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लोक निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा निर्मित किए जा रहे स्कूल भवन, छात्रावास, अतिरिक्त कक्ष, आंगनबाड़ी भवन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कार्यवार निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के लिए कार्यों की गति बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवन कैम्पस में जलभराव न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी भवनों के कार्य को पूर्ण करने के साथ ही बाउण्ड्रीवाल के निर्माण पर जोर दिया। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत संचालित सड़कों के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों के पूर्णता के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में अंतर्विभागीय समन्वय के लिए साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में जानकारी दी जाए। जिससे निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं को तत्परता से निराकृत किया जा सके। उन्होंने अनूपपुर बायपास के भू-अर्जन कार्य तथा अन्य प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण कर कार्यों में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनूपपुर बायपास का निर्माण जिले के लिए नितांत आवश्‍यक है, इस हेतु उक्त परियोजना के कार्य को प्राथमिकता में लेकर कार्यों को किया जाए। बैठक में ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के कार्य की पूर्णता के लिए ब्रिज कार्पोरेशन के कार्यों की गति बढ़ाकर इस कार्य को जून माह तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अनुबंधित सड़कों के अनुबंध अनुसार निर्माण कार्यों को किए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में विभागीय सड़कों की स्थिति का आंकलन कर सभी सड़कों को ठीक कराए जाने की दिशा में कार्य किया जाए। जल संसाधन विभाग अंतर्गत जल संरचनाओं के केनाल निर्माण कार्यों को पूर्ण किए जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जल संरचनाओं के निर्माण से जिले का सिंचित रकबा बढ़ने से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कार्यपालन यंत्री को जल संसाधन विभाग की सभी संरचनाओं को व्यवस्थित किए जाने के लिए आवष्यक पहल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन यंत्री ने जल संसाधन विभाग की विभिन्न संरचनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत 74 कार्य लिए गए थे, जिनमें 72 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। कलेक्टर ने इन कार्यों के सत्यापन कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए है  जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने जिले में संचालित विभिन्न जल संरचनाओं के विभागीय कार्यों के संबंध में अवगत कराया।