कागज़ी काम भारी बारिश होने पर होता दिखाई दे रहा है 

भारी बारिश के बीच खेत तालाब और कुएं का निर्माण कार्य, 

कागजों में चल रहे मजदूर को रोकने में नाकाम प्रशासन, 

आखिर किस वजह से नही हो रही सख्त कार्यवाही

अशोकनगर जिले में मुंगावली ब्लॉक में जहा एक और जमकर बारिश हो रही है और लोग बारिश से परेशान है जहा खेत पहले से ही तालाब बने हुए है ऐसे में इस भारी बारिश में आज भी कई पंचायत खेत तालाब और कुएं का निर्माण कर रही है ऐसी बारिश में यदि निर्माण कार्य होगे जो पहले ही खेत पानी में भरे हुए है और कुएं पूरे भर चुके है तो सोचो तालाब का केसा निर्माण किया जा रहा होगा क्योंकि यह निर्माण कार्य केवल कागजों तक ही सीमित है ग्रामीणों की माने तो पंचायत में इस समय कोई भी निर्माण कार्य नही किया जा रहा है बल्कि पंचायत में केवल भ्रष्टाचार किया जा रहा है और सरकार द्वारा दी जा रही राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है क्षेत्र में इस समय ताराई पंचायत दो खेत तालाब बना रही है जिसमे 37 मजदूर चला रही है तो वही मदऊखेड़ी पंचायत तो इससे भी आगे निकल गई जहा क्षेत्र में सभी तालाब भरे हुए है तो वही पंचायत द्वारा 32 मजदूर कुआं उन्नयन का कार्य रहे है इसके अलावा इकोदीया पंचायत में  37 मजदूर काम कर रहे है  31मजदूर बना नंदन फल उद्यान वा सामुदायिक खेत तालाब बना रहे है अब सवाल यह खड़ा होता है की आखिर इस बरसात में पंचायत द्वारा जो कार्य कराए जा रहे है वह बारिश में होना लोगो को हजम नही हो रहे है वही पंचायत में हो रहे काम अधिकारियों की मिली भगत को उजागर कर रहे है जिसे रोकने में अभी तक प्रशासन नाकाम दिखाई दे रहा है।
आखिर क्यों नही रोक पा रहे फर्जी मस्टर जारी होने से 
पंचायतों में लगातार कागजों में निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि मौके पर ऐसा कुछ भी नही है मगर इसके बाबजूद भी पंचायत में लगातर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और जमकर फर्जी मस्टर डालकर राशि निकाली जा रही है जिसे रोकने में अभी तक प्रशासन विफल दिखाई दे रहा है इससे पहले भी कई पंचायत ऐसी थी जहा लोगो ने कलेक्टर से इन फर्जी भाड़ा की शिकायत की थी मगर शिकायतो पर आजतक कोई कठोर कार्यवाही नही की गई और केवल एक दो दिन के लिया मस्टर पोर्टल से गायब कर दिया जाता है और जैसे ही मामला शांत होता है तो फिर से फर्जी मस्टर चालू कर दिए जाते है अब सवाल यह खड़ा होता की आखिर प्रशासन के सामने ऐसी कौन सी मजबूरी है जो इसे रोकने में नाकाम दिखाई दे रहा है और पंचायतों में भ्रष्टाचार लगातार किया जा रहा है।
फर्जी मस्टर पर आजतक नहीं की गई कार्यवाही
पंचायत में फर्जी मस्टर मामले में अभी तक प्रशासन द्वारा कोई गंभीर कार्यवाही नही की गई जिससे पंचायतों में फर्जी मस्टर डालकर एक बड़ी राशि का आहरण किया जा रहा है ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में कई पंचायत ऐसी है जहा खेत तालाब के नाम पर मोटी राशि तो निकाली गई मगर वहा या तो काम नाम मात्र के लिए हुआ या फिर पुराने ही काम को नया बता दिया गया और रोजगार के नाम पर ग्रामीणों के कागजों का उपयोग किया गया है ग्रामीणों ने तो यहां तक बताया की यदि प्रशासन द्वारा फर्जी मस्टर मामले में गंभीरता से कार्यवाही करे तो कई नाम ऐसे सामने आएंगे जो लंबे समय से अन्य प्रदेशों में काम कर रहे है और उनके मस्टर रोल पंचायत में बताए जा रहे है मगर प्रशासन की कार्यवाही कभी इस मामले में देखने को नहीं मिली है अब देखना यह होगा की इन फर्जी मस्टर पर कोई कार्यवाही होती है या फिर इसी तरह क्षेत्र में यह बड़ा खेल चलता रहेगा।
क्या बोले जिम्मेदार
ऐसा किया जा रहा है तो उपयंत्री से जानकारी ली जाएगी, ताराई,तमाशा, इकोदिया पंचायत में फर्जी मस्टर चलाए जा रहे है तो उनको नोटिस जारी किया जाएगा जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी


अशोक शर्मा सीईओ जनपद पंचायत मुंगावली