बच्चों को काम दिलाने के बहाने उनके शारीरिक, मानसिक, आर्थिक
शोषण पर कार्यवाही की मांग
बिजुरी।
महाराष्ट्र राज्य में काम दिलाने के नाम पर सरोधन कबाड़ी पिता नामालूम निवासी ग्राम लोहसरा थाना बिजुरी, तहसील कोतना जिला अनूपपुर म०प्र० व उसके साथी द्वारा जबरजस्ती बंधक बनाकर सदोष परिरोध कर उन्हें शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के संबंध में उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि हन प्रार्थीगण के बच्चे-1- दीपक कोल लगभग 25 वर्ष पिता स्व. टिबलू कोल, 2-छोटू कोल उम्र लगभग 21 वर्ष पिता स्व. टिबलू कोल, 3-शंकर कोल उम्र लगभग 22 वर्ष पिता खलहा कोल, 4-नीलू कोल उम्र लगभग 22 वर्ष पत्नी दीपक कोल. 5-पुष्पा कोल उम्र लगभग 27 वर्ष पिता सुखलाल कोल, 6-अंजली कोल उम्र लगभग 22 वर्ष पिता दशरथ कोल, 7-अर्जुन कोल उम्र लगभग 22 वर्ष पिता बिरुजू कोल, 8-फूलमती कोल उम्र लगभग 50 वर्ष पति बिरजू कोल, १- बसन्ता कोल उम्र लगभग 40 वर्ष पिता 10-गणेश कोल उम्र लगभग 21 वर्ष पिता बच्ची कोल, 11-राज केवट उम्र लगभग 21 वर्ष पिता छेदीलाल केवट, 12-बेटी केवट उम्र लगभग 28 वर्ष पिता मुन्ना केवट, 13-अंजु कोल उम्र लगभग 21 वर्ष पिताध्पति बब्बी कोल, सभी निवासी-वार्ड नं०-01, गलैयाटोला, बिजुरी, थाना-बिजुरी, तहसील-कोतमा, जिला-अनूपपुर म०प्र० के निवासी है। इन प्रार्थीगण के उपरोक्त बच्चों को सरोधन कबाडी पिता नामालूम निवासी-ग्राम लोहसरा थाना बिजुरी, तहसील कोतना जिला अनूपपुर म०प्र0 द्वारा के द्वारा एक माह पूर्व महाराष्ट्र राज्य में अच्छा काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, हम प्रार्थीगण आदिवासी जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में आते है तथा हम प्रार्थीगण के उपरोका बच्चे कम पड़े लिखे है जिस कारण सरोधन कबाड़ी की बातो में आकर उसके साथ महाराष्ट्र राज्य चले गये है जहां सरोधन सिंह कबाडी के कुछ लोग हमारे बच्चों को अंजान स्थान पर ले गये है। सरोधन कबाडी द्वारा हम प्रार्थीगण के उपरोक्त बच्चों को कड़ी बंधक बनाकर उनका सदोष परिरोध करवाकर रखा गया है जहां उनके सामजानवरों की तरह काम कराया जा रहा है एवं गली गलौज व मारपीट किया जा रहा है तथा उन्हें खाना पीना ठीक इग से नहीं दिया जा रहा है इस प्रकार उनके साथ आर्थिक, शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है व उनका मोबाइल छीन लिया गया है उन्हें कहीं अन्य जगह नहीं जाने दिया जा रहा है और ऐसा करने से मना करने पर उनके द्वारा कहा जा रहा है कि तुम लोगों के बदले सरोधन कबाड़ी ने 60.000/- रुपये लेकर दु बेच दिया है. तुम लोगों को यहीं हमारे हिसाब से काम करना पड़ेगा हुन यहां से कहीं नहीं जाने दिया जायेगा और ना ही किसीसेक दिया जायेगा, ये सब बाते 03-04 दिन से राजवट पिता छेदीलाल कंटके द्वारा चोरी छिपे मोबाइন 10-9596511804 के माध्यम से टिके मोबाइल नं0-6265504173 में फोन कर घटना के बारे में आपबीती बताया है। प्रार्थीगण के उपरोक्त बच्चे वह से अपने अपने घर आना चाहते है परंतु वह से उन्हें नही आने दिया जा रहा है कहा जा रहा है की था से किसी तरह से बच कर जाओगे तो तुम्हे जन से मर दिया जाएगा सरोधन कबाड़ी से पूछने पर हमारे बच्चो के बारे में भी बताया जा रहा इसके दोबारा यह कहा  जा रहा की मुझे कुछ नही मालूम मैं तुम लोगो को कुछ नही बताएगा तुम्हे जहा जाना जहा रिपोर्ट करना है कर लो मैं किसी से नही डरता हूं।